*श्री सद्गुरु देवाय नमः*
आनन्द सन्देश दर्पणम्
शुभारंभ
मासिक आनन्द सन्देश की प्रस्तुति
ऑडियो वीडियो की सुविधा के साथ
(https://anandsandeshdarpanam.blogspot.com)
📚 आध्यात्मिक साहित्य भंडार
मासिक आनन्द सन्देश के पाठ अब ब्लॉग पर
मासिक आनन्द सन्देश के पाठ अब ब्लॉग पर
प्रिय पाठको,
हमें यह बताते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि मासिक पत्रिका "आनन्द सन्देश" हिंदी अब एक नवीन डिजिटल स्वरूप में आपके समक्ष प्रस्तुत की जा रही है।
🔖 सलैक्ट लैंगवेज (Select Language)
ब्लागर द्वारा दी गई सुविधानुसार पाठकगण अपनी रुचि और शिक्षा के अनुसार हिंदी वर्जन को इंगलिश, सिंधी, पंजाबी, मराठी और तैलुगु आदि में भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए ब्लाग के दाईं ओर सलैक्ट लैंग्वेज बटन पर अपनी भाषा चुनकर और बदलकर पढ़ सकते हैं।
🔖 धारावाहिक अध्यायों के रूप में आनन्द सन्देश
पहले से आनन्द सन्देश मासिक अंक संपूर्ण छपते आ रहे हैं और श्री आनन्दपुर धाम और श्री प्रयागधाम की साइट्स पर भी प्रकाशित होते आ रहे हैं।
अब आप सब पाठकों की सुविधा के लिए आनन्द सन्देश के समस्त अंकों को अध्याय अनुसार (Chapter-wise) भी इस ब्लॉग पर क्रमशः प्रकाशित किया जाना आरंभ है।
🔖 इस ब्लाग पर संबंधित पेज पर अध्ययन कीजिए --
हर लेख धारावाहिक अध्यायों में प्रकाशित है।
-
आप नए अध्यायों के साथ-साथ पूर्ववर्ती अंकों के लेखों के साथ भी पढ़ सकेंगे।
-
यह प्रस्तुति पाठकों की बौद्धिक और आत्मिक उन्नति में सहायक होगी।
🎧 इस ब्लाग पर आडियो में सुनिए – (संपादकीय ध्वनि में)
एक विशेष नवाचार के रूप में, अब पाठकों के लिए लेखों की ऑडियो प्रस्तुति भी उपलब्ध कराई जा रही है:
-
प्रत्येक अध्याय को आप संपादकीय आवाज़ में सुन सकेंगे।
-
ऑडियो सुविधा के माध्यम से अब आप लेखों को कहीं भी, कभी भी सुन सकेंगे।
-
यह सुविधा विशेष रूप से गतिशील जीवनशैली वाले एवं दृष्टिबाधित पाठकों के लिए उपयोगी है।
🎧 देखिए – नैतिक सद्गुण वीडियो (बालकों के लिए विशेष उपयोगी)
प्रत्येक अध्याय में नैतिक सद्गुणों पर प्रेरणाप्रद कहानियां वीडियो में देख सुन सकेंगे।
इन वीडियो में बालकों को सरलता से अपने सद्गुण बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी।
“ज्ञानवर्धन, आत्मविकास और साहित्यिक-आध्यात्मिक चेतना का प्रसार।”
हमारा उद्देश्य है कि जो पाठक आध्यात्मिकता, साहित्य, भारतीय दर्शन और आत्मिक उन्नति में रुचि रखते हैं, उन्हें एक समृद्ध और जीवंत मंच प्रदान किया जाए।
🧘 प्रमुख तथ्य:
आनन्द सन्देश, मासिक पत्रिका में आध्यात्मिक लेख, धारावाहिक अध्याय, हिन्दी साहित्य ब्लॉग, आध्यात्मिक ऑडियो, हिन्दी लेख ऑडियो, भारतीय दर्शन, सत्संग लेख, अध्याय वार लेख प्रकाशित हैं।
🙏 पाठकों से अनुरोध
आपका सहयोग ही हमारी प्रेरणा है। कृपया इस पहल को साझा करें और अपने सुझाव एवं प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।
सादर – "आनन्द सन्देश परिवार" द्वारा आनन्द सन्देश दर्पणम् में मासिक आनन्द सन्देश की प्रस्तुति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें